वीकेंड पर झूमा भोपाल, 1 लाख वॉट्स के साउंड पर थिरके कदम; भक्ति और उमंग की जुगलबंदी

भोपाल. बारिश ने भले इंतजार कराया, लेकिन शहर के लोगों के दिल में बसे अभिव्यक्ति गरबा उत्सव में शिरकत करने के लिए उत्साह में कोई कमी नहीं रही। ये भोपाल का उत्साह और जुनून ही है कि शनिवार को यहां 15 हज़ार से ज्यादा लोग पहुंचे। इसमें प्रतिभागी तो सारे आए ही, जनरल सर्कल भी फुल रहा।


शनिवार की शाम को भेल दशहरा मैदान पर भव्य गरबा महोत्सव का आगाज हुआ। 1 लाख वॉट्स के साउंड पर प्रतिभागियों समेत हजारों नागरिकों ने झूमकर गरबा किया। अभिव्यक्ति गरबा का ये लगातार 21वां साल है। बीते सालों में स्थान बदला, लोग बदले, लेकिन नहीं बदला तो इस शहर का अभिव्यक्ति गरबा के प्रति अथाह प्रेम और उत्साह। 


दशहरा भेल मैदान पर आयोजित गरबा महोत्सव में भाग लेने वाले 2700 प्रतिभागियों और हजारों की संख्या में पहुंच रहे भोपाली 15 अक्टूबर तक गरबे का आनंद उठाएंगे। हर साल की तरह इस बार भी प्रतिभागियों के साथ ही आम लोगों के लिए अलग से विशेष सर्कल बनाया गया है।


दो सर्कल तैयार
एक सर्कल अभिव्यक्ति पार्टिसिपेंट्स के लिए है। इसका रेडियस 24 मीटर है। दूसरा सर्कल जनरल पब्लिक के लिए है। इसका रेडियस 22 मीटर है। पहले सर्किल में प्रतिभागी, दूसरे में नागरिक गरबा के रंग में रंग गए हैं।


25 फूड स्टॉल्स
गरबा ग्राउंड में विजिटर्स के लिए 25 फूड स्टॉल्स लगाए गए हैं। पहली बार कई राज्यों के लजीज व्यंजनों को परोसा जा रहा है। यहां पर लोग कोलकाता, बनारस और मथुरा के लजीज व्यंजनों को चखने का आनंद उठा रहे हैं।