<no title>सोना हुआ सस्ता

हफ्ते के पहले दो दिन ही सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. सोमवार को आई बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को भी दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है. लगातार दूसरे दिन सोना के भाव में आई गिरावट से इस वक्त सोना 2 हफ्ते के निचले स्तर पर है. पिछले दो हफ्तों में सोना सबसे सस्ता हो गया है. मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 68 रुपए गिर गया. सोने की तरह चांदी में भी कमजोरी रही. एक किलोग्राम चांदी की कीमत 39 रुपए घट गई. एक्सपर्ट का मानना है कि रुपए में मजबूती और कमजोर मांग का सोने-चांदी की कीमतों पर असर पड़ा है.


सोना-चांदी की नई कीमत


मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का दाम 38,615 रुपए से घटकर 38,547 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. सोमवार को सोने का भाव 166 रुपए टूट था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,455.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी 16.88 डॉलर प्रति औंस पर थी. सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी गिरावट रही. एक किलोग्राम चांदी का भाव 45,200 रुपए से गिरकर 45,161 रुपए हो गया. सोमवार को चांदी की कीमतें 402 रुपए प्रति किलोग्राम गिरी थी.