श्यामला हिल्स क्राइम न्यूज़

श्याला हिल्स न्यूज़ 


 


आगर मालवा-
1) आगर पुलिस ने किया 3 लाख 26 हजार 300 रुपये की लूट का खुलासा ।
2 नवंबर को तनोडिया के पास हुई थी लूट की वारदात ।
एलएनटी माइक्रो फायनेंस के फील्ड ऑफिसर हनीफ खां के साथ हुई थी लूट की वारदात ।
भूरा उर्फ विजेंद्र सिंह निवासी ग्राम झालरा थाना माकड़ौन जिला उज्जैन को किया गया गिरफ्तार ।
प्रकरण में 2 अन्य आरोपियों अभी भी चल रहे है फरार । 


2) आगर नगरपालिका कचरा वाहन के ड्राइवर उमेश पिता छगनलाल और पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में निवास करने वाले अब्दुल अकील और उनके परिजनों के मध्य हुआ विवाद ।
कचरा वाहन को रोकने को लेकर हुए विवाद में नलपालिका सीएमओ ने कर्मचारी की तरफ से और अब्दुल अकील के परिजनों के साथ ही वार्ड वासियो ने भी दिया एक दूसरे के खिलाफ थाने में आवेदन ।
वार्ड वासियो ने ड्राइवर पर लगाया कचरा वाहन को नही रोकने और विवाद करने का आरोप । 


3) आगर मालवा- सूचना देने के बाद भी नहीं जागा विभाग, डिपी में लगी आग ।
कानड़ में टिलर कालोनी के पास स्थित विद्युत डीपी में लगी आग । केबल भी जली । बिजली गुल होने से किसान परेशान ।
किसानों का आरोप विगत कुछ दिनों से डीपी में धुंआ उठने की विधुत विभाग को पहले से सूचना देने के बाद भी विभाग ने समय पर नही किया मेंटेनेंस ।