तनोड़िया:- वैसे तो नगर में अतिक्रमण की बाढ़ सी आई हुई है। फिर चाहे पुलिस सहायता केंद्र के आगे आगर मार्ग की सड़क के दोनों किनारौ पर कई अवैध रूप से गुमटियां रखी होने से दुर्घटनाऐं भी हो रही हैं।
जिसे जहाँ जगह दिखाई दी वही गुमटियां रख दी।नगर के चारों ओर अतिक्रमण पसरा पड़ा है।जवाबदारों ने शनिवार को
स्थानीय पशुचिकित्सालय के पास आगर सड़क के किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखी गई। 5 - 6 गुमटियों को ग्राप के पदाधिकारियों ने जेसीबी एवं ट्रॉली में भरवा कर कार्यालय परिसर में रखवा दी गई।
ऐसे ही पिपलोन चौपाटी पर भी अवैध रूप से रखी गई गुमटियों को भी अतिशीघ्र हटाने को ग्राप सचिव ने कहा है।लेकिन जिस स्थान से गरीबों की गुमटियां हटाई गई है.उसमें भी पंचायत द्वारा भेदभाव किया गया हैं.बाकी दबंगों की रखी गुमटियां नही हटाई गई।जो जन चर्चा का विषय बना हुआ हैं।सरपंच शैलेन्द्र मालवीय से चर्चा करनी चाही तो कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया।