अपराधी को किसी क़ीमत पर बक्सा नहीं जायगा ग्रह मंत्री


*गृह मंत्री बाला बच्चन की मीडिया से चर्चा*


पूर्व की सरकार पर किया हमला, आदतन अपराधियों का घर बन गया था प्रदेश।
कमलनाथ सरकार ने 1 साल में विशेष अभियान चलाकर इन सब ओर रोक लगाई है।
अपराधी अपराध करते है तो उनके खिलाफ युद्ध चलता रहेगा, इंदौर की कार्यवाही इसी दिशा में है।



सरकार की कोशिश है अपराध न हों, चोरी, लूट ,डकैती,अपहरण, महिलाओं से संबंधित सभी अपराधों में कमी आई है।


वातावरण के लिये भी शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जारी रहेगा 


रतलाम, मंदसौर जैसी बड़ी घटनाओं की कानूनी करवाई तुरंत की 


महिला और चोरी अपराध में कमी आई है।


*जीतू सोनी मामले पर गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा:* किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा


अगर अधिकारी भी मामले में दोषी पाए जाएं तो उन पर भी होगी कार्रवाई


पूरे प्रदेश में अमन चैन की स्तिथि अभी बनी है।
पिछले 15 साल में अपराधियों का राज था, मगर कमलनाथ सरकार ने आदतन अपराधियो पर लगाम लगाने और विशेष अभियान से नियंत्रण किया है।


शुद्ध के लिए युद्ध प्रदेश में व्यापक सुरक्षा वातावरण के लिए भी है।


इंदौर की कार्यवाही इसी दिशा में है,, जो कानून को हाथ मे लेने की कोशिश करेगा वो बचेगा नही, बड़ी घटनाओं में तत्काल कार्यवाही की गई है।


औसतन आंकड़ो के अनुसार अपराधों में गिरावट आई है।


बीजेपी शासनकाल में दर्ज झूठे मुकदमो को वापस लेने की प्रक्रिया जारी है,, नियमो के तहत केस वापस हो रहे है,, 172 केस वापस हो चुके है।


स्किल डेवलपमेंट में 2 लाख लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है नागरिक संसोधन कानून और एनआरसी को मप्र के संदर्भ में सीएम निर्णय लेंगे।


केस वापसी की प्रक्रिया चल रही है, तकरीबन 172 केस वापिस लिए जा चुके है।


अपराधों के जो आंकड़े आये है उनमें बहुत कमी आई है।


प्रदेश के 10 जिलों में नई जेल बनाना प्रस्तावित है, साथ ही कार्यरत 125 जेलों में से 29 जेलों में महिला टॉयलेट की व्यवस्था उपलब्ध है, शेष जेलों में भी शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी।


ड्रग माफिया मुक्ति अभियान के तहत स्कूल, कॉलेजो, छात्रावासों, 5698 नशामुक्ति कार्यक्रम आयोजित किये गए है।


प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर कहा कि  में एक कार्यकर्ता हूँ पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे स्वीकार करूँगा।