भाजपा नेता की रजिस्ट्री कोर्ट ने निरस्त की

मंदसौर. पूर्व नपाध्यक्ष के जेठ व भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने पीपलखूंटा निवासी विधवा महिला से गिरवी रखी 4 बीघा जमीन की रजिस्ट्री करवा ली थी। यह पहले मंदसौर निवासी राजेश जोशी के नाम करवाई फिर खुद की मां चंद्रकांतादेवी के नाम की। इसके बाद पीपलखूंटा निवासी शोभाराम जाट को बेच दी। संतान नहीं होने से पीड़िता सीतामऊ तहसील के गांव रिस्थल में अपने पीहर में रह रही थी। मामला सामने आने के बाद महिला ने एसडीएम कोर्ट में केस लगाया लेकिन एसडीएम ने याचिका खारिज कर दी। पीड़िता ने पुन : याचिका एडीएम कोर्ट में लगाई जहां एडीएम ने महिला के पक्ष में फैसला सुनाया। धोखाधड़ी से हुई 4 बीघा जमीन की रजिस्ट्री निरस्त की।