मंदसोर पुलिस ने सोमवार को आपरेशन माफिया के तहत एक ओर बडी कार्यवाही कि,,पुलिस ने घंटा घर शहर कोतवाली के सामने निर्मीत अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलाया,,पुलिस के अनुसार यह काम्प्लेक्स सलाखो के पीछे केद गैगस्टर मंदसोर के सुधाकर राव मराठा से जुडा था,,जब पुलिस ने को नपा कि मदद से इसके अवैध होने कि जानकारी मिली तो पुरी जांच के बाद सोमवार दोपहर बाद पुलिस ने पुरे दल बल साधन संसाधन के साथ इस अवैध निर्माण को जमीजोद करने कि कार्यवाही शुरु की…पहले हथोडा ओर फिर पोकलेन चलाकर निर्माण को ध्वस्त करने कि कार्यवाही शुरु की गई जो कि देर रात तक चली,,,जिले मे पुलिस का आपरेशन माफिया लगातार जारी है,,आगे ओर भी माफियाओं के अवैध ठिकानो पर पुलिस बुल्डोजर चलानै कि कार्वाही करेगी
गैंगस्टर सुधाकर राव मराठा का अवैध कांप्लेक्स जमींदोज