हनुमाना परिवहन चौकी की अवैध बसूली के मामले को रफादफा करने में लगे प्रभारी ***शुक्ला***?

?                                 भोपाल (हिन्द न्यूज सर्विस) पिछले दिनों रीवा जिले की सीमा स्थापित परिवहन चौकी हनुमाना पर ज्वाइंट एक्शन कमेटी के मुख्यालय नागपुर से नौ दिसम्बर 19 को प्रारंभ हुई वाहन चालकों की समस्यायों से अवगत होने के उद्देश्य से प्रदेश की परिवहन चौकियों सिवनी जिले की सीमा स्थापित खावसा परिवहन चौकी पर होते हुए कमेटी के संस्थापक अध्यक्ष प्रह्लाद अग्रवाल के नेतृत्व में वाहन रैली हनुमाना परिवहन चौकी पंहुच तो वहां पर मौजूद वाहन चालकों ने कमेटी के संरक्षक प्रदीप पटेल सहित कमेटी के सदस्यों से परिवहन चौकी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ - साथ इन अधिकारियों के द्वारा पोषित निजि लाठौतों के द्वारा अवैध बसूली की की शिकायत की वाहन चालकों के द्वारा की गई शिकायतों के आधार कमेटी के संरक्षक विधायक प्रदीप पटेल ने वाहन चालकों की शिकायत से जिले के कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाया विधायक पटेल की इस तरह की शिवराज को रीवा के प्रशासनिक अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए एस डी एम, तहसीलदार सहित जिले के परिवहन अधिकारी परिवहन चौकी हनुमाना पंहुचे तो सभी ने परिवहन चौकी पर अवैध वसूली की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष प्रह्लाद अग्रवाल एवं संरक्षक विधायक प्रदीप पटेल को तीन दिन जांच कर अवगत कराने आश्वासन देने पर कमेटी सदस्यों द्वारा दिया जा रहा धरना समाप्त किया ।यह उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व इसी हनुमाना चौकी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा वहां से गुजरने बाले वाहन चालकों से यह कहा जाता था कि यह अवैध बसूली कोई हम अपने लिए नहीं कर रहे हैं इस अवैध बसूली की कमाई का हिस्सा प्रतिमाह जिले के कलेक्टर, एस पी के साथ  - साथ संबंधित थाने के पुलिस के अधिकारियों और क्षेत्र के सांसद, विधायक ही नहीं मीडिया से जुड़े लोगों पंहुचाना पडता है। इस तरह की शिकायत विधायक प्रदीप पटेल को अपनी विधानसभा क्षेत्र के वाहन चालकों से लगातार मिलने पर विधायक पटेल कुछ लोगों से हनुमाना चौकी पर पंहुचकर वहां अवैध बसूली से संबंधित दस्ताबजों को जब्तकर जिला प्रशासन को पंचनामा बनवाकर सौदे थे। लेकिन विधायक द्वारा की गई इस तरह की कार्यवाही पर आज तक चौकी पर उस समय तैनात अधिकारी या कर्मचारी की तो बात छोडिए इन अधिकारियों द्वारा पोषित किसी निजि लाठौतों पर भी कार्यवाही नहीं होना। नीमच जिले की उस घटना का स्मरण कराती है जिसमें जिले के तत्कालीन कलेक्टर नन्दकुमारम् के पास नीमच जिले की सीमा पर स्थापित परिवहन चौकी नयागाँव पर हनुमाना चौकी की तरह ही वहां गुजरने बाले वाहन चालकों और नीमच के आम आदमी पार्टी के युवा नेता नवीन अग्रवाल की शिकायतों पर तत्कालीन तहसीलदार जा़वद से नयांगाव परिवहन चौकी पर अवैध बसूली संबंधी शिकायतों की जांच करवाई तो वहां जांच करने गए तत्कालीन तहसीलदार ने चौकी पर अवैध बसूली के लिए उपयोग में लाए जाने स्टीकर आदि जब्तकर संबंधित जावद थाने में विधिवत एफ आई आर दर्ज करवाई एवं अपनी जांच रिपोर्ट कलेक्टर नन्दकुमारम् साहब को सौपी तत्कालीन तहसीलदार की रिपोर्ट के अधार पर तत्कालीन कलेक्टर नन्दकुमारम् के नयागाँव चौकी पर अवैध बसूली संबंधी रिपोर्ट को तत्कालीन परिवहन आयुक्त को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह किया मगर आज दिनांक तक अवैध बसूली के कथित दोषी तत्कालीन नयागाँव परिवहन चौकी पर तैनात किसी भी अधिकारी कर्मचारी या इनके पोषित निजि लाठौतों पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। नौ दिसम्बर 19 की हनुमाना चौकी की इस घटना को भी चौकी प्रभारी शुक्ला भी 28 अगस्त 2015 की स्थिति में पंहुचाने के लिए हर प्रकार के प्रयास में इन दिनों लगे हुए हैं?देखना अब यह है कि जिन व्ही मधुकुमार को इस विभाग की कमान सौपी गई है उन्होंने बर्षो तक उस लोकायुक्त संगठन में काम किया है उसने अनेकों मामलों में समाचार - पत्रों की कतरनों को संज्ञान में लेकर मामले दर्ज करने के भी उदाहरण हैं। ऐसे इमानदार निष्ठावान विभाग प्रमुख के होते हुए शायद हनुमाना परिवहन चौकी के प्रभारी शुक्ला अपने मिशन में कामयाब हो पाते हैं कि नहीं इस पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं?