स्कूली छात्राओं की छात्राएं स्वेटर पाकर हुई गदगद
महिदपुर रोड ! नगर के शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट ग्रुप द्वारा 80 छात्राओं को सोमवार को स्वेटर वितरित किए गए
नए नवेले एक समान स्वेटर पाकर स्कूली छात्राओं के चेहरे पर जो मुस्कान दिखाई दी वह देखते ही बनती थी स्मार्ट ग्रुप की संचालिका स्मिता यादव के अनुसार समाज में परोपकार की भावना रखना हम सब का कर्तव्य है गरीब तथा जरूर तमंद छात्र-छात्राओं को जितनी हम मदद कर सकते हैं वह करना चाहिए ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे नहीं
स्मार्ट ग्रुप की संचालिका यादव के अनुसार ग्रुप में 15 महिला सदस्याएं हैं जो आगे भी सामाजिक कार्य में अग्रणी रहेगी तथा जरूरत मंदो को यथासंभव मदद करेगी
ग्रुप हमेशा स्कूली बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सह योग करने को तत्पर रहेगा इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आशा देवड़ा शिक्षिका शमीम लोहानी उपस्थित रही
*स्कूली छात्राएं स्वेटर पाकर खुश हुई*
छात्रा धापू रीना तथा फर हाना ने बताया अब उन्हें स्कूल में आने पर ठंड का अनुभव नहीं होगा उन्होंने स्मार्ट ग्रुप को इस पुनीत कार्य के लिए सभी को धन्यवाद भी दिया
कड़ाके की ठण्ड मे गर्म कपड़े पाकर ख़ुश हुए बच्चे