टीकमगढ़। मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता। यहां जिले भर में तापमान लुढ़कने से ठिठुरन बढ़ गई है। गरीब और कमजोर लोगों को सर्दी में कपड़े और भोजन नसीब नहीं हो रहा है। ऐसे में नगर के अनेक युवा और अन्य समाजसेवी गरीबों को कपड़े और भोजन बांटने में लगे हैं। बिना िकसी संस्था और सहयोग के समाजसेवा करने वालों की संख्या भी जिले में कम नहीं है। ऐसे ही समाजसेवियों में सौरभ खरे, स्वतंत्र कुमार जैन, मनीष नामदेव, विवेक खरे .सतीश रैकवार सहित अनेक लोगों के नाम शामिल हैं। उन्होंने िजला जेल टीकमगढ़ के अलावा स्कूलों में बच्चों को गर्म कपड़े, भोजन और बिस्कुट आदि बांट कर अनुकरणीय कार्य किया है। कुंडेश्वर में गरीबों को भोजन बांटकर बीते रोज समाजसेवियों ने एक और सराहनीय पहल की है।
तीर्थ स्थली कंुडेश्वर में समाजसेवी सौरभ खरे व अन्य साथियों ने मंदिर के पास बैठे गरीबों को भोजन एवं हलुवा वितरित िकया। इसके साथ ही उन्होंने दर्शन कर गरीबों की मदद के लिए आगे भी सहयोग करने की बात कही। गरीबों ने भोजन करने के साथ ही समाजसेवियों को दुआएं दीं। इस अवसर पर अनेक युवा मौजूद रहे।