०- अरुण पटेल
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ राज्य को माफिया मुक्त बनाने की दिशा में पूरी दृढ़ इच्छाशक्ति व संकल्पबद्धता के साथ आगे बढ़ रहे हैं और उनके निर्देश पर अब राज्य सरकार एवं प्रशासनिक अमला कहर बनकर टूटने की ओर अग्रसर है। इस प्रकार कमल नाथ अपनी एक ऐसी नई छवि गढऩे के प्रयासों में भिड़ गए हैं जो कि उन्हें अपराधियों और माफियाओं से लोहा लेने वाले राजनेता के रुप में न केवल प्रादेशिक, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित कर दे। कमल नाथ के तीखे तेवर बीते सप्ताह उस समय देखने को मिले जब उन्होंने माफियामुक्त प्रदेश बनाने के लिए पुलिस को फ्रीहैंड दे दिया और यहां तक कह दिया कि वह कपड़ों पर लगा राजनीतिक बिल्ला न देखे एवं कोई कितनी भी पैरवी क्यों न करे, माफिया को सलाखों के पीछे ही डाला जाए।
माफिया मुक्त होगा मप्र