दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में 30 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त।
मध्य प्रदेश पुलिस की नारकेाटिक्स शाखा द्वारा नारकोटिक्स विंग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री अजय शर्मा (भा.पु.से) के निर्देशन एवं श्री जी.जी. पाण्डेय (भा.पु.से) पुलिस महानिरक्षक नारकोटिक्स विंग इंदौर के मार्गदर्शन में श्रीमति मीना चैहान(शर्मा) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स प्रकोष्ठ मंदसौर के नेतृत्व में प्रभारी नारकोटिक्स प्रकोष्ठ मंदसौर उनि0 भारत सिंह चावड़ा के दिशा-निर्देश पर दिनांक 08.12.19 को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुये एमपी होटल के पास महु-नीमच फोरलेन हाई वे, थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर पर वाहन मारूती ओमनी वेन क्र0 MP 43 BD 0614 से डेाडाचूरा की तस्करी करते आरोपी 01. विजयपाल सिंह पिता पर्वतसिंह शक्तावत उम्र 20 वर्ष नि0 ग्राम काचरिया चंद्रावत, थाना पिपलियामंडी, जिला मंदसौर 02. सोनु कुमार पिता सुरेश चैहान जाति बावरी उम्र 20 वर्ष नि0 ग्राम काचरिया चंद्रावत, थाना पिपलियामंडी, जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 30 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा किमती 60,000/-रुपये, वाहन मारूती ओमनी वेन क्र0 MP 43 BD 0614 किमती 01 लाख 20 हजार का जप्त कर देहाती नालसी अपराध क्र0 0/19 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध की गई। आरोपी की जामा तलाशी में विजयपालसिंह से 120-/ रूपये नगदी व आरोपी सोनु कुमार से 160/-रूपये नगदी व आधार कार्ड की कलर कॉपी मिली। प्रकरण में कार्यवाही जारी हैं।
उपरोक्त कार्यवाही में नारकोटिक्स प्रकोष्ठ में उनि. भारतसिंह चावड़ा, उनि0 राजमल दायमा, सउनि0 नरेन्द्र सिंह पॅवार, प्र0आर0 नीतिराज सिंह, आर0 महेश परिहार, आर0 कमल पटेल, आर0 जगदीश प्रजापति, आर0 अनीश खरे, आर0 प्रशांत कैथवास, आर0 दिनेश परमार, आर0 चालक शम्भूसिंह का योगदान महत्वपूर्ण व सराहनीय रहा। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय नारकोटिक्स विंग पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा पूरी टीम को पूरूस्कृत करने हेतु बताया गया।
नई उम्र में मादक पदार्थो की तस्करी चिंता का विषय दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में 30 किलोग्राम