<no title>जनता के काम में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई : मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ

 


मुख्यमंत्री ने जनाधिकार कार्यक्रम में कलेक्टरों और शिकायतकर्ताओं से किया सीधा संवाद 
आवेदक की शिकायत झूठी बताने वाले सीईओ निलंबित
 


भोपाल : मंगलवार, ख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने खाद वितरण, धान खरीदी और सड़क मरम्मत कार्य को प्राथमिकता से करने साथ ही वन अधिकार पट्टों के सभी प्रकरणों का निराकरण इस माह के अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आम जनता की शिकायतों को बगैर निराकरण किये बंद करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान की जवाबदेही निचले स्तर पर नहीं बल्कि उच्च स्तर पर तय की जाए। श्री कमल नाथ आज मंत्रालय में जन-अधिकार कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलों के कलेक्टर और शिकायतकर्ताओं से संवाद कर रहे थे।