<no title>*कलेक्टर ने की अपील सजग रहें निश्चिंत रहें*

 


*●स्टेट न्यूज*
राजगढ़। जिले में अमन रहे, किसी प्रकार की अनहोनी न हो देश मे चल रहे घटनाक्रम के दौरान मेरा राजगढ़ जिला शांत जिलों की श्रेणी में उभरकर आए।  सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहे इसके लिए कलेक्टर निधि निवेदिता ने जिले के नागरिकों से आग्रह किया कि गंगाजमनी तहजीब के लिए अमन पसंद नागरिकों का यह जिला अपनी अलग पहचान बनाए, उन्होंने सभी नागरिकों से किसी भी रैली भीड़ का हिस्सा नही बनने का आग्रह किया है। वहीं सुरक्षा के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रुति अग्रवाल और नायब तहसीलदार अरुण गुर्जर को पुराना बस स्टैंड से पुरा तक। संयुक्त कलेक्टर रामाधारसिंह अग्निवंशी और नायब तहसीलदार रेणु कांसलीवाल को खिलचीपुर चौराहे से ब्यावरा नाके तक एवं डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा और नायब तहसीलदार सचिन भार्गव को मुख्य बाजार राजगढ़ में पहरे के लिए नियुक्त किया है। 
वहीं एसपी प्रदीप शर्मा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने जिला मुख्यालय पर सुबह से फ्लैग मार्च शुरू कर दिया है। 
जिले की सभी रैली धरना को निरस्त करते हुए उन्होंने लोगों को ताकीद किया है कि कोई ऐसा काम न करें जिससे कानून का उलंघन हो।