पचोर। शहर किनारे मां दयालु मंदिर के पीछे नेवज के तट पर तलेन टप्पा क्षेत्र के रलायती पंचायत अंतर्गत खनन माफियाओं ने नेवज का सीना छलनी कर दिया है।
प्रशासन की अकर्मण्यता के चलते विगत वर्ष भी जेसीबी से जमीन के अंदर से रेत निकालते समय सुरंग में दबने से एक युवक की मौत हो चुकी है।
फिलहाल दो हप्ते से लगातार धरती का सीना छलनी करके मिट्टी और रेत निकालने का धंधा जोरों पर है। आलम यह है कि हाइवे किनारे एक ढाबा संचालक की जेसीबी सरेआम चल रही है । लेकिन प्रशासन के कानों पर जूं तक नही रेंग रही। वहीं खनन माफिया के करीबी सूत्रों ने बताया कि खनिज अधिकारी मुमताज खान को मोटी राशि दी जा रही है जिसकी वजह से इन खनन माफियाओं का कोई बाल भी बांका नही कर सकता।
इस बानगी यह है कि जिले के वरिष्ठ राजस्व अधिकारी को इसकी सूचना एक सप्ताह से दी जा रही है लेकिन कार्रवाई नही करते हुए उल्टा खनिज माफिया को ही सक्रीय कर दिया। दिखावे के लिए जिस दिन टीम पहुंची उस दिन पूर्व सूचना मिलने की वजह से माफिया के जेसीबी ओर ट्रेक्टर आए ही नही। विगत दो दिनों से अब लगातार सरेआम रेत निकालकर धरती का सीना छलनी किया जा रहा है।
आज भी प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गयी लेकिन कार्रवाई होगी या नही यह देखना बाकी है।