<no title>स्‍वास्‍थ्‍य जागरूकता कार्यक्रम का सीडीटीपी की कक्षा में आयोजन किया गया। 

सकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालयए हरदा में संचालित सीडीटीपी योजना द्वारा महिलाओं को तीन तीन माह के सिलाई कढाई एवं ब्युटि पार्लर का प्रशिक्षण नि: शुल्कं दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त  करने के उपरांत उन्हे् खुद का स्वरोजगार कर आय प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। प्रशिक्षण के साथ साथ महिलाओं के लिये जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन समय समय पर किया जाता है। इसी कडी में शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सीडीटीपी की कक्षा में आयोजित किया गया।


जिसमें हेल्थ एडवाइजर शुभम जाधम द्वारा महिलाओं से संबंधित स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं पर अपने विचार रखें विभिन्न रोगों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गयी। उन्हा्नें कहा कि हमे चाहिए कि घर और घर के आसपास स्वच्छता रखें। ध्रूमपान करने, व्‍यायाम न करने, मोबाईल के ज्‍यादा उपयोग, खाने पीने की चीजों को हाथ लगाने से पहले हाथ साबुन से धोने के लिए इसीलिए कहा जाता है जिससे कि वेक्टेरियाओ को खाने की चीजों के साथ शरीर में प्रवेश होने से रोका जा सके। उन्हो्ने एक प्रेजेंटेशन भी दिया जिसमे बताया गया कि इंसान अपनी सेहत के लिए किस हद तक ज़िम्मेदार है। रुटीन डाइट चार्ट बनाकर अगर हम पोषण आहार का सेवन करें तो हम रोगों से मुक्त हो सकते हैं।


गौरव चोलकर द्वारा ब्युटी पार्लर का कोर्स सिख रही छात्राओं को त्वचा से होने वाले रोग त्वचा के प्रकार, बालों का झडना रोकना कैसे उनका उपचार किया जा सकें के बारे में बताया । उन्होनें बताया की कैसे हमेशा घर में काम करते रहने वाली महिलाओं को सूरज की धूप नही मिल पाती है जिससें उन्हे किस प्रकार की बिमारियां हो जाती है तथा बताया की अंग्रेजी दवाओं के अलावा आयुर्वेदिक से अपने शरीर को कैसे स्वस्थ रख सकते है। आयुर्वेदिक उत्पाद प्राचीन काल से उपचार का साधन रहा है। रायसनिक खेती से कैसे हमारे शरीर पर प्रभार पड रहा है। अनेक गंभीर बिमारियाँ असमय हो रही है। महिलाऐं स्‍वास्‍थ्‍य संबंधि समस्याओं का निराकरण पाकर बहुत खुश हुई तथा अनेक प्रश्नों के द्वारा उन्‍होनें अपनी समस्याओं का समाधान भी किया। इस अवसर पर सीडीसी सोहन तिवारी जूनियर कंसलटेंट हेमंत मोराने  सिलाई कक्षा की प्रशिक्षिका संध्या रूनवाल ब्युयटी पार्लर की प्रशिक्षिक श्रीमती गहलोद एवं बडी संख्या में छात्राऐं महिलाऐं उपस्थित थी।