पहले सर्जिकल स्ट्राइक,तीन तलाक ,फिर 370 , राम मंदिर पर निर्णय और अब नागरिकता संशोधन बिल,,,, निःसंदेह मोदी सरकार की ये उपलब्धियां उम्मीद से भी अधिक है,,'दूसरी पारी' में टॉप आर्डर में अमित शाह के आ जाने से ,, मोदी सरकार फ्रंट फुट पर खेल रही है,,,मैंने अपना वोट सस्ते प्याज़,टमाटर के लिए नहीं वरन इन्हीं बड़े फैसलों के कठोर किर्यान्वन हेतु मोदीजी को दिया था,,,मुझे संतोष है मेरा वोट सफल हुआ
-भारतीय नागरिक
<no title>#नागरिकता_संशोधन_बिल