पटवारी संघ ने लंबित मांगों के निराकरण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से गुहार लगा
भोपाल- पटवारी संघ की लंबित मांगों को निराकरण के लिए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को आज मध्य प्रदेश पटवारी संघ ने अपनी व्यथा सुनाते हुए लंबित मांगों के निराकरण में सहयोग करने की मांग की ।
मध्य प्रदेश पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष उपेंद्र सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के पटवारियों की मांग वर्षो से लंबित है । जिसमें वेतनमान, पदोन्नति, समयमान वेतनमान प्रमुख है । उक्त संबंध में चुनाव पूर्व घोषणा में मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा सार्वजनिक मंच से घोषणा करते हुए ट्वीट भी किया था कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पटवारियों के वेतनमान सहित अन्य मांगों का निराकरण किया जावेगा। किंतु कांग्रेस सरकार को मध्यप्रदेश में 1 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात भी पटवारियों की मांगों का निराकरण आज तक नहीं हो पाया है ।
इसी को लेकर मध्य प्रदेश पटवारी संघ ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के माध्यम से सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए प्रयास प्रारंभ किया है जिसके चलते मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी से आज मंत्रालय भोपाल में राव के. के.सिंह भँवर अध्यक्ष लोक वानिकी किसान समिति चुरहट के साथ मुलाकात कर पटवारियों की लंबित मांगों तथा चुनाव पूर्व कमलनाथ जी की घोषणा की जानकारी देते हुए इसके निराकरण का निवेदन किया है।
दिग्विजय सिंह जी द्वारा पटवारी संघ की मांग को शासन तक पहुंचा कर पूरा करने का आश्वासन दिया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी पटवारियों की महत्वपूर्ण मांगों का निराकरण दिग्विजय शासनकाल में ही हुआ था । उसके पश्चात पटवारियों की मांगों का कोई निराकरण नहीं हुआ है। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा पटवारियों को केवल लॉलीपॉप दिया जाता रहा था । अब देखना है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार भी पटवारियों की मांगों का निराकरण करती है अथवा पटवारी फिर खाली हाथ रहते हैं।
श्री दिग्विजय सिंह से मुलाकात के दौरान मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष उपेन्द्र सिंह बघेल, के साथ ही उपप्रांताध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाहा, भोपाल संभागीय अध्यक्ष उमेश शर्मा, पटवारी शुभम श्रीवास्तव उपस्थित थे।