
भोपाल: राजगढ़ में हुए लाठी चार्ज को लेकर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. अपने बयान में उन्होंने संघ और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. साथ ही संघ की नीयत और व्यवहार पर भी सवाल उठाया है. इतना नहीं उन्होंने अपने दबंग अधिकारियों को बधाई भी दी.
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि, मैं कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर को बधाई देता हूं. प्रदेश में इस तरह के दबंग अधिकारी होने चाहिए जो गुंड़े बदमाशों को सही से ट्रीट कर सकें. प्रदर्शन के दौरान महिला अधिकारियों के साथ छेड़छाड़ निंदनीय है. महिला अधिकारियों की छोटी खींची गई, लात मारी गई, ये कौन-सी संस्कृति है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि, प्रदर्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक इन महिला अधिकारियों के साथ गाली-गलौज कर रहा है. अशोभनीय व्यवहार किया गया.
वहीं डिप्टी कलेक्टर प्रीति वर्मा को लेकर मंत्री ने कहा कि, ‘वो पहले डीएसपी रह चुकी हैं, उन्हें यह पता है कि गुंडे-बदमाशों को कैसे डील किया जाता है. जो लोग महिला अधिकारियों की चोटी पकड़ रहे हैं, वह कितने दबंग होंगे?. आजकल गुंडे-बदमाश बीजेपी में शामिल हो गए हैं. संघ की संस्कृति और व्यवहार में है. हम दोनों अधिकारियों के साथ खड़े हैं.’