निर्माणाधीन मार्ग में आए दिन हो रहीं दुर्घटनाएं
मार्ग का निर्माण पूरा कराने को लेकर गंभीर नहीं जिम्मेदार लोग
पवई. पवई-अमानगंज मार्ग दो सालों से निर्माणाधीन है। पवई से अमानगंज के बीच कई छोटी-छोटी पुलियों का काम अधूरा पड़ा हुआ है। इससे वाहनों की क्रासिंग के दौरान मार्ग में हादसे और जाम की स्थिति बनती है। बीते एक साल में उक्त मार्ग में कई हादसे हो चुके हैं। इसके बाद भी उक्त मार्ग का निर्माण कार्य पूरा कराने केा लेकर ठेकेदार एजेंसी और अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बारिश के दिनों में तो उक्त मार्ग से निकलना मुश्किल हो रहा था।
गौरतलब है कि कटनी से गुलगंज वाया पवई अमानगंज होते हुए सुनवानी बिजाबर मार्ग का चौडीकरण किया जा रहा है। यातायात को सुगत बनाने के लिए किया जा रहा यह चौड़ीकरण कार्य ही अब परेशानी बन गया है। ठेकेदार एजेंसी द्वारा उक्त काम को बहुत ही धीमी गति से किया जा रहा है। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में कीचड़ के कारण मार्ग से निकलना मुश्किल होता है तो गर्मी के दिनों में धूल के कारण।
हजारों की संंख्या में निकलते हैं वाहन
पन्ना-कटनी मार्ग से दिन रात छोटे बडे एवं भारी माल वाहन हजारों की संख्या में निकलते है। मार्ग के दोनों ओर बसे गांव के लोगों का धूल के करण जीना मुश्किल हो रहा है। इसके अलावा बडे वाहन निकलने के बाद उडऩे वाली धूल से दोपहिया वाहन चालक आये दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे है । इसके बाद भी इस ओर न तो जिला प्रशासन ध्यान दे रहा न ही जन प्रतिनिधि।
पवई-सलेहा मार्ग की हालत भी खराब
बताया गया कि पवई से अमानगंज के बीच निर्माणाधीन मार्ग में कई छोटी5छोटी पुलियों का काम सालों से अटका है। ठेकेदार एजेंसी द्वारा इसके बाद भी काम को गति नहीं दी जा रही है। इसी तरह पवई-सलेहा मार्ग की हालत भी खराब बनी हुई है। पवई-कटनी मार्ग में सालों से ऐसी ही स्थिति बनी हुई। जिम्मेदार क्षेत्र के सड़कों की बदहाली की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।