**खेतों में लगे ट्यूबवेल मोटर व  पाइप चोरों का रातीबड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश**

 


 रातीबड़ पुलिस की शानदार कार्यवाही  


भोपाल दिनांक 3  जनवरी 2020 पुलिस पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर रेंज श्री इरशाद वली द्वारा अपराधों पर नियंत्रण वाहनचोर, नकब्जन, चैन स्नैचर , की धरपकड़   में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए 


जिसके  तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) भोपाल श्री संपत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन( 1 )श्री अखिल पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक टीटी नगर संभाग श्रीमान श्री उमेश तिवारी के नेतृत्व में 3 जनवरी 2020 को चोरी के उपरांत सर्चिंग  टीम रवाना की गई 9:30 बजे दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से एक पानी की मोटर लेकर जा रहे थे  पुलिस को देखकर भागने लगे  घेराबंदी कर पकड़ा गया  पूछताछ की गई


नाम आरोपी:-
1:- लेजम लाल पारदी पिता स्वर्गीय रघुवीर पारदी उम्र वयस्क पता ग्राम झागरिया खुर्द भोपाल
2:- देवनारायण  पिता   श्री लालाराम उम्र वयस्क पता ग्राम भडेली थाना बिलकिसगंज जिला सीहोर


:-आरोपी गढ़ से बरामद  मशरूका:-
(1) अप, क्र:-03/2020 धारा 379
भादवि मैं घटना स्थल ग्राम रातीबड़ छापरी मैं खेत से एक पानी की मोटर कीमत ₹8000 करीब
(2)  अप क्रमांक 04/2020 धारा 379 भा द वि घटनास्थल ग्राम छापरी रातीबड़ कॉम्पटन कंपनी की पानी की बोरवेल मोटर कीमत लगभग 15000 रुपए
(3)  अपराध क्रमांक 05 /2020 धारा 379 भादवि  मे घटनास्थल ग्राम झागरिया खुर्द खेत से कॉम्पटन कंपनी की बोरवेल में लगी मोटर कीमत लगभग 3000 रुपए


(4) अपराध क्रमांक 06/ 2020 धारा 379 भा द वि में घटनास्थल नवोदय स्कूल के पीछे छापरी खेत में से बोरवेल लगी दो पानी की मोटर कीमत ₹18000 के लगभग



सराहनीय भूमिका:- 


थाना प्रभारी रातीबड़ :- उप निरीक्षक जेपी त्रिपाठी ,उपनिरीक्षक पंकज कुशवाहा , प्रधान आरक्षक 2634 राम लक्ष्मण गुर्जर ,आरक्षक 208 आलोक तिवारी 2259 रोहित पंथी आरक्षक 3384 रमेश वर्मा ,  की सराहनीय भूमिका रही