
कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख जिला सागर द्वारा आज दिनांक 27 जनवरी 2020 को जारी पत्र में अनुविभागीय अधिकारी राहतगढ़ जिला सागर को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि तहसील राहतगढ़ अंतर्गत पटवारियों को लैपटॉप वितरण का कार्य किया जावेगा। संयुक्त कलेक्टर जिला सागर के हस्ताक्षर से जारी उक्त पत्र में आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर मध्य प्रदेश के पत्र क्रमांक 52/7 सर्वे भंडार /2019 ग्वालियर, दिनांक 22 जनवरी 2020 का हवाला देते हुए कहा गया है कि प्रदेश के समस्त पटवारियों द्वारा ई बस्ता शीघ्र लागू किया जाना है, इस हेतु प्रत्येक पटवारी को लैपटाप वितरण किया जाना है।
उक्त पत्र में यह कहा गया है कि इस योजना के तहत सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जिले की राहतगढ़ तहसील से सर्वप्रथम इस योजना की शुरुआत की जाना है। कलेक्टर महोदय सागर के आदेश अनुसार दिनांक 29 जनवरी 2020 को तहसील राहतगढ़ में आयोजित होने वाले जय किसान फसल ऋण माफी योजना के समारोह में लैपटॉप का वितरण तहसील राहतगढ़ से किए जाने का निर्णय लिया गया है।
संयुक्त कलेक्टर सागर ने एसडीएम राहतगढ़ को निर्देशित करते हुए लिखा कि उक्त समारोह में तहसील राहतगढ़ के समस्त पटवारियों को उपस्थित होने हेतु आदेशित करें तथा कार्यालय अधीक्षक भू अभिलेख सागर से दिनांक 28 जनवरी 2020 को लैपटॉप प्राप्त कर अपनी अभिरक्षा में रखना सुनिश्चित करें।