मोदीजी हम सामान्य वर्ग के देशभक्त लोग किसी भी पार्टी की गुलामी नहीं करते हैं और सत्य तथा न्याय के पक्षधर हैं।हमने इसी पॉलिसी के तहत गलत कार्य करने पर अनेक बार भाजपा और कांग्रेस की भी जमकर आलोचना की है।भाजपा सरकार के कई कार्यों के विरोधी होने के बावजूद हम आपके द्वारा कश्मीर से धारा 370 हटाने और अयोध्या में श्री रामजी का मंदिर बनाने जैसे कार्यों में प्रमुख पहल करने के समर्थक हैं।अभी आपके द्वारा जो CAA और NRC की पहल की जा रही है वह भी स्वागत योग्य है।आप इस विषय को जनता के सामने विस्तृत और स्पष्ट रूप से खुलासा कर दें।आपके द्वारा किये गये गलत कार्यों में प्रमुखता से एट्रोसिटी एक्ट पर सुप्रीमकोर्ट द्वारा दिये गये फैसले को नकार कर नया काला एट्रोसिटी एक्ट लागू करना और योग्यता का गला घोंटकर केवल वोट बैंक की खातिर जातिगत आरक्षण को खुला समर्थन देना न केवल निंदनीय है बल्कि देश को बर्बाद करने वाला भी है।आपने देखा होगा कि जब भी आपके द्वारा किये गये सही कार्यों का असंतुष्ट लोगों ने विरोध किया उस समय न्यायप्रिय सामान्य और पिछड़ा वर्ग ने आपका साथ दिया और जिस वर्ग की खातिर आपने सामान्य और पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय किया वही वर्ग देश के गद्दारों के साथ मिलकर आज आपके विरुद्ध खड़ा है ।क्या मिला आपको ? इसलिये पुनः सोचिये और अपनी दबंगता का परिचय देते हुए इस देश से जातिगत आरक्षण और एट्रोसिटी एक्ट जैसी बुराइयों को जड़ से खत्म कर "एक देश एक कानून" लागू कर वास्तविकता से "सबका साथ ,सबका विकास और सबका विश्वास" जैसे चुनावी जुमलों को हकीकत में चरितार्थ कर इतिहास में अपना नाम दर्ज करावें ।जय भारत ,जय योग्यता ।
<no title>मोदीजी को अरविंद चंदेल का खुला पत्र