नलखेड़ा! नगर में आज पतंग उड़ाने के बाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो हो गया बच्चों का के विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि एक पक्ष की ओर से यह हमले में दूसरे को उज्जैन रेफर करना पड़ा
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 4:30 बजे की है मेवाती मोहल्ले में मयंक पिता संतोष धोबी घर की छत से पतंग उड़ा रहा था तभी जावेद की बहन ने पतंग काट ली इसी बात को लेकर जावेद व मयंक में कहासुनी हो गई देखते ही देखते बच्चों का विवाद मैं बड़े भी शामिल हो गए हैं जिसमें जावेद पिता जब्बार सुल्तान पिता जब्बार शाहरुख पिता जब्बार व शब्बीना बी तथा अन्य महिलाओं ने लोहे की रॉड व ईट पत्थरों से संतोष पर हमला कर दिया जिसमें संतोष को गहरी चोट आने पर प्रारंभिक उपचार के बाद उज्जैन रेफर किया गया पुलिस ने फरियादी संतोष की रिपोर्ट पर अपराध क्र 06/20 मैं प्रकरण दर्ज कर धारा 323 324 336 294 506 134 में प्रकरण दर्ज किया गया समाचार लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई थी
<no title>पतंग उड़ाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद