पत्रकारिता में सुदीर्घ योगदान के लिए महेश दीक्षित को राज्यस्तरीय पत्रकारिता सम्मान


--------------------
माधवराव सप्रे स्मृति समाचार-पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान के तत्वावधान में शनिवार को भोपाल में आयोजित राज्य-स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार समारोह में सांध्य दैनिक 6pm भोपाल के संपादक श्री महेश दीक्षित को पत्रकारिता में सुदीर्घ योगदान के लिए हुक्मचंद नारद पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने की। कार्यक्रम में सप्रे संग्रहालय के संस्थापक-संयोजक श्री विजयदत्त श्रीधर सहित बड़ी संख्या में पत्रकार, साहित्यकार और प्रबुद्धजन मौजूद थे।


इन विभूतियों का भी हुआ सम्मान


 पत्रकारिता की शिक्षा में दीर्घ योगदान के लिए माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलाधिसचिव डा. श्रीकांत सिंह को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान कमाल, रमेश तिवारी, सर्वदमन पाठक और मुकुन्द प्रसाद मिश्र को  'हुक्मचंद नारद पुरस्कार’ प्रदान  किया गया। संतोष कुमार शुक्ल लोक संप्रेषण पुरस्कार - अखिल कुमार नामदेव,माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार - पंकज मुकाती, लाल बलदेव सिंह पुरस्कार -  रश्मि खरे, जगदीश प्रसाद चतुर्वेदी पुरस्कार -  विकास वर्मा, झाबरमल्ल शर्मा पुरस्कार-  संजीव कुमार शर्मा, रामेश्वर गुरु पुरस्कार- महेश सोनी, के.पी. नारायणन पुरस्कार- डा. ऋतु पाण्डेय शर्मा, राजेन्द्र नूतन पुरस्कार- विनोद त्रिपाठी, गंगाप्रसाद ठाकुर पुरस्कार-आसिफ इकबाल (रायपुर), जगत पाठक पुरस्कार -  सुशील पाण्डेय, सुरेश खरे पुरस्कार-  कृष्णमोहन झा, आरोग्य सुधा पुरस्कार-पुष्पेन्द्र सिंह तथा होमई व्यारावाला पुरस्कार- होमेन्द्र सुन्दर देशमुख को प्रदान किया गया।