विधायक संजय शाह टिमरनी*
सरकारी कर्मचारी अधिकारी मुख्यमंत्री की गिदड धमकी से डरे नही आदिवासी आपने हक की लड़ाई के लिए सक्षम है
टिमरनी विधायक श्री संजय शाह जी ने प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आपनी औछी मानसिकता का परिचय देकर सरकारी अधिकारी कर्मचारियो जो आदिवासी समाज के है उन्हे भ्रमित कर तोडने का प्रयास कर रहे है ये उनकी भूल है प्रदेश का आदिवासी हर लड़ाई लडने के लिए सक्षम है विधायक संजय शाह जी ने कहा कि मै स्वंय अदिवासी समाज से हूँ और अदिवासीओ के हक की लड़ाई लडने के लिए हमेशा तात्पर्य रहूंगा कांग्रेस षड्यंत्र से हिन्दू समाज को तोडने के लिए मुख्य धारा से अदिवासी को अलग करके आपनी वोट की राजनीति के लिए नई चाल चल रही है जिसकी कटु शब्दो मे निन्दा की जाना चाहिए 10 जनपथ की मातृपीठ के परिक्रमावासी कांग्रेस इस बात को अच्छी तरह समझ गये कि राम के देश मे रोम की संस्कृति फैलाने की कोशिश सफल नही होगी कांग्रेस की विभाजनकारी नीतियो के कारण ही देश के बंटवारे के साथ 30 लाख लोगो की हत्या हुई थी कांग्रेसी बयानवीर फिर देश को धर्म के नाम आदिवसियो को भड़काने का षड्यंत्र रच रही है अदिवासी समाज सदियो से सनातन हिन्दू संस्कृति सभ्यता मानवता ओर परम्परा पर विश्वास रखता है गांधी जी ने ही रघुपति राघव राजाराम का भजन गाया था लेकिन वर्तमान कांग्रेस ने राम मंदिर मे रोडा डालने मे कसर नही छोडी हम अदिवासी भाई बहन हिन्दू समाज के रीति-रिवाज से त्यौहार मनाते है मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने 2021 मे होने वाली जनगणना मे जाति के कालम मे हिन्दू लिखने पर सरकारी कर्मचारियो पर कार्रवाई की धमकी दी है इसका मतलब यह है कि मुख्यमंत्री सरकारी कर्मचारी अधिकारी को उनका काम भी ईमानदारी से नही करने देगे आदिवासी समाज कांग्रेस के धर्म मे राजनीति के हर षड्यंत्र का विरोध करता है मै संजय शाह गर्व से कहता हूँ कि मै हिन्दू हूँ और अदिवासी समाज से हूँ हिन्दू धर्म की रक्षा एवं देश की आजादी के लिए हमारे बुजुर्गो ने आपने बलिदान की आहुति दी है कांग्रेस अगर हिन्दू धर्म से अदिवासी को अलग करने का षड्यंत्र कर रही तो इसका परिणाम कांग्रेस को ही भुगताना पडेगा आदिवसियो को अब भड़काने मे कांग्रेस सफल नही होगी आदिवसियो की हर लड़ाई मे मैं हमेशा तन मन धन से समर्पित हूँ और रहूंगा ये मेरा कर्तव्य है मै जन प्रतिनिधि भी हू ओर आदिवसियो की हर लड़ाई मे उनके साथ हूँ विधायक संजय शाह जी ने मोदी सरकार ने किये गये निर्णयों को देशहित मे बताया
*आदिवसियो के उत्थान के लिए ही मेरा जीवन है संजय शाह विधायक टिमरनी*