भिंड। न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों और कलेक्टर छोटे सिंह में बहस हो गई। दरअसल शुक्रवार को सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा ने जिला पंचायत सभागार में समीक्षा बैठक बुलाई थी। एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सुपरवाइजर बैठक में जाने के बजाए जिला पंचायत परिसर में बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए। इसी दौरान कलेक्टर पहुंचे। उन्हें कर्मचारियों के बहिष्कार की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को बातचीत के लिए बुलाया। इसी दौरान दोनों में बहस हो गई। स्थिति बिगड़ते देख शहर कोतवाली से पुलिस बुलानी पड़ी। बाद में सीएमएचओ कर्मचारियों को मनाकर बैठक में लेकर आए