माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय बीते 15 सालों से प्रयोगशाला बन चुकी है । कांग्रेस की सरकार आने के बाद भी वही शिक्षक हावी हैं जिन्होने भाजपा के शासन में मजे किये। ताज़ा मामला रेक्टर श्रीकांत सिंग का है जिन पर जो की रोहित ग्रह निर्माण सोसाइटी में संचालक है । इस भूमाफिया के खिलाफ कमल नाथ सरकार ने जो कार्योवाई शुरू की है उसमे श्रीकांत सिंग समेत सभी संचालकों के खिलाफ प्राथ्मिकी दर्ज की गई थी। ईओडब्लयू की इस करवाई के बाद भी उन्हें रेक्टर पद से हटाया नहीं गया है । हांलाकि जब मामला अखबारों में छ्पा तो रजिस्ट्रार श्री बघेल ने उन्हें हटाने की बात कही थी।
इसी तरह कार्यकारी कुलपति एवं आयुक्त जनसंपर्क नरहरी के समय 19 प्रोफेसरों पर ईओडब्लू में मामला दर्ज किया गया था, वे सब के सब आज भी सभी गोपनीय जिम्मेदारी संभाल रहे हैं ।
रेक्टर श्रीकांत सिंग भाजपा के करीबी रहे हैं और दीनदयल उपाध्याय पर किताब लिख कर चर्चित रहे हैं । वैसे बता दें कि वर्तमान वीसी दीपक तिवारी को उन्होने पढाया था।बे भी गुरु के साथ अपना चेला धर्म निभा रहे है ?
गुरु चेला दोनों खुश