कान्यकुब्ज वैश्य भुंजवा समाज दो दिवसीय सामूहिक परिचय सम्मेलन

बहुउद्देशीय कान्यकुब्ज वैश्य भुंजवा समाज उत्थान कल्याण समिति खिरकिया
के तत्वाधान में 24-25 फरवरी 2020 को दो दिवसीय सामूहिक परिचय एवं विवाह
सम्मेलन का आयोजन गुप्ता मांगलिक भवन खिरकिया में किया जा रहा है।सम्मेलन
में प्रदेश के विभिन्न शहरों के अलावा
उत्तरप्रदेश,बिहार,दिल्ली,राजस्थान,महाराष्ट्र,हैदराबाद सहित कई राज्यों
के युवक युवतियां और उनके परिजन शामिल होने जा रहे है।सम्मेलन के आयोजन
को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है।अतिथियों के ठहरने की
व्यवस्थाओं को लेकर नगर की धर्मशालाओं को बुक किया गया है।सम्मेलन स्थल
में समाज की महिलाओं एवं बेटियों को जींस,स्कर्ट, टाउजर आदि को
प्रतिबंधित किया गया है।गुप्ता समाज खिरकिया के अध्यक्ष पूनमचंद गुप्ता
ने बताया कि समाज में केवल भारतीय संस्कृति के अनुरूप ही परिधान पहनने का
सभी समाजजनों से निवेदन किया गया है।सम्मेलन के आयोजन में प्रथम दिवस
परिचय सम्मेलन एवं द्वितीय दिवस परिचय एवं विवाह सम्मेलन सम्पन्न कराए
जाएंगे।सम्मेलन की सूचना प्रशासनिक स्तर पर नगर परिषद,सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र,पुलिस विभाग, रेल्वे स्टेशन सहित तहसील कार्यालय में दे
दी गई है।उक्त सम्मेलन खिरकिया समाज के अध्यक्ष पूनमचंद गुप्ता के माताजी
- पिताजी एवं दादाजी एवं दादाजी के स्मृति में आयोजित किया जा रहा है।