!!जय श्री महाँकाल!!
*सारी सृष्टि एक शिवाला* ( उज्जैन में आज पूरी तरह चरितार्थ यह बात, पूरा उज्जैन शिवाला बना है )
🔱🔱🌲🌲☀☀
नील व्योम शिव लिंग मनोहर,स्वामी दीन दयाला
उदित हुआ शंकर रवि मनहर,फैला सकल उजाला
शंकर नाम मर्म की ताली,खोले भव का ताला
नीलकंठ ने कंठ उतारा,कालकूट विष प्याला
अंग प्रत्यंग भुजंग विभूषित,कटि सोहे मृग छाला
अभयंकर ने मेरे मन का,भय भ्रम दूर निकाला
मन मकड़ी ने बांधा खुद को, बुना स्वयं ही जाला
जब भी मैं मार्ग से भटका, प्रभु ने स्वयं संभाला
शिव भक्ति का पावन पादप,भाव सलिल से पाला
मेरे कष्ट हरें गिरिजापति,दुख भंजन कृपाला
*द्वादश ज्योतिर्लिंग में तीसरे उज्जैन स्थित बाबा महाँकाल का आज "महाशिवरात्रि" दिनाँक 21/02/2020, शुक्रवार का प्रातः 4 बजे का भस्मारती श्रृंगार दर्शन* (सम्पूर्ण शिखर दर्शन दृश्य सहित )
*आज प्रातः से खुले पट सतत 44 घण्टे खुले रहेंगे*
🕉🕉🕉👏👏👏