सटोरिया गिरफ्तार

थाना अशोकागार्डन


थाना अशोका गार्डन की कार्यवाही, शातिर क्रिकेट सटोरिया गिरफ्तार, लाखो रुपये का मिला हिसाब- 


      थाना अशोका गार्डन पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाए गए अभियान के अन्तर्गत क्रिकेट सट्टा का व्यापक कार्य करते हुए आरोपी मुस्लिम s/o मकसूद खान नि ऐशवाग को मय उसके मोबाईल एवं नकद राशि रु 10200/-रुपये के गिरफ्तार किया। आरोपी के मोबाईल में करीब 15 से 20 लाख का क्रिकेट सट्टा के कारोबार का हिसाब किताब मिला। साथ ही इस कारोबार में लिप्त अन्य शातिर क्रिकेट सटोरिए विकास विजयवर्गीय पिपलानी, शाहवर शाहजहानाबाद, सोनू उर्फ अमित वर्मा जहांगीराबाद, मुजम्मिल, आबिद ऐशबाग, शालू शाहजहानाबाद, मनोज उर्फ कल्लू साहू हनुमानगंज, सारिक एशवाग एवं अन्य सट्टा कारोबार में लिप्त बदमाशों के नाम आए है।


   पकड़े हुए आरोपी से पूछताछ जारी है जिसमें शहर के अन्य सटोरियों, वुकी एवं नशे से जुड़े कारोबारियों के नाम उजागर होने की संभावना है । आरोपी पर जुआ अधिनियम के अतिरिक्त अन्य प्रतिवंधक धाराओं में कार्यवाही की जा रही है ।