*कोरोना वायरस से मानव जाति की लड़ाई जारी है। इसी बीच यह ख़बर आई है कि चीन मे एक ओर नए "हंता वायरस" से मौत हुई है। इस ख़बर से पूरी दुनिया मे हड़कंप मच गया है। चीन के लोग डर रहे हैं कि यह कहीं "कोरोना" की तरह से ही महामारी न बन जाए।*
*पेइचिंग।*
कोरोना वायरस की मार से जूझ रहे चीन के युन्नान प्रांत में एक व्यक्ति की सोमवार को हंता वायरस से मौत हो गई। पीड़ित व्यक्ति काम करने के लिए बस से शाडोंग प्रांत लौट रहा था। उसे हंता वायरस से पॉजिटिव पाया गया था। बस में सवार 32 अन्य लोगों की भी जांच की गई है। चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स के इस घटना की जानकारी देने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।
बड़ी संख्या में लोग ट्वीट करके यह डर जता रहे हैं कि यह कहीं कोरोना वायरस की तरह से ही महामारी न बन जाए। लोग कह रहे हैं कि अगर चीन के लोग जानवरों को जिंदा खाना बंद नहीं करेंगे तो यह होता रहेगा। सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे है कि चीनी लोग अब एक और "महामारी" की परियोजना पर काम कर रहे हैं। यह "हंता वायरस" चूहे खाने से होता है।
*हंता वायरस जानलेवा है !!*
सीडीसी के मुताबिक हंता वायरस भी जानलेवा है। इससे संक्रमित व्यक्तियों के मरने का आंकड़ा 38 प्रतिशत है। चीन में हंता वायरस का यह मामला ऐसे समय पर आया है जब पूरी दुनिया वुहान से निकले *"कोरोना वायरस"* की महामारी से जूझ रही है। कोरोना वायरस से अब तक 16 हजार 500 लोगों की मौत हो गई है। यही नहीं अब तक दुनिया के 382,824 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना वायरस की व्यापकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह वायरस अब तक 196 देशों में फैल चुका है।
*(नवभारत टाइम्स से साभार)*