*रिलायंस इंडस्ट्रीज के सासन पावर कोलमाइंस मे दर्दनाक हादसा ऐक मजदूर की मौके पर हुई मौत*
*सिंगरौली*
रिलायंस सासन पावर लिमिटेड कंपनी के अमलोरी खदान में बड़ा हादसा हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि अभी और लोग फंसे होने की आशंका भी जताई जा रही है! यह घटना सुबह 4बजे
की बताई जा रही है जहां कचनी निवासी मुकेश कुशवाहा की कन्वेयर बेल्ट में फंसने से दर्दनाक मौत हो गयी है। सूत्रों की माने तो स्थानीय युवक रिलायंस कोलमाइंस के सीएचपी में संविदा में कार्यरत कंपनी स्टार ओएण्म एजेंसी (MBL Company)में काम कर रहा था। इस घटना से कंपनी प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है,अमलोरी कोल माइंस से कोयला कन्वेयर बेल्ट से शासन पावर प्लांट में जाता है,जहां बिजली का उत्पादन किया जाता है। यह घटना कोयला सफाई के दौरान कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आने से हुआ है,अभी तक घटना किसके लापरवाही से हुई यह पता नहीं लगाया जा सका। इस पूरी घटना के संबंध में रिलायंस कंपनी के मौजूद अधिकारी मीडिया कर्मी के सामने आने से बच रहे हैं हालांकि घटना के बाद से ही परिजन सहित अन्य लोग कंपनी के भीतर जाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कंपनी के सुरक्षा गार्ड उन्हें बाहर ही रोक दिया है।घटना से परिजनों में आक्रोश है। घटना के बाद जिला प्रशासन सहित पुलिस मौके पर पहुंच गयी है।
शव परिजनों को अभी तक सौंपा नहीं गया है ।
परिजनों की मांग है कि मृतक के औरत को नौकरी और मुवावजा दिया जाय ।