काजल राघवानी की भोजपुरी फिल्म 'रण' के सेकंड लुक जारी









कात्‍यायन फिल्‍म्‍स क्रियेएशन (कात्‍यायन ग्रुप) के बैनर की भोजपुरी फिल्‍म 'रण' की चर्चा आज एक बार फिर से इंडस्ट्री में जोरों पर है। वजह है इस फिल्म का दूसरा पोस्टर, जो आज ही जारी किया गया है। पोस्टर बेहद रोमांटिक है और इस पोस्टर से पहली बार फिल्म की लीड ऐक्ट्रेस और भोजपुरी इंडस्ट्री की धड़कन काजल राघवानी का लुक रिवील हुआ है, साथ में हैं आनंद ओझा। फ़िल्म के इस लुक ने भोजपुरी जगत का पारा बढ़ा दिया है। इस बार काजल राघवानी फिल्म के मेल लीड को-स्टार आनंद ओझा के साथ रोमांस करते नज़र आईं, जो न सिर्फ फ़िल्म के सेकंड लुक के प्रति आकर्षण पैदा करता है बल्कि यह फ़िल्म के प्रति भी दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ाने वाला है। 


 



 



फिल्म 'रण' के इस दूसरे लुक को लेकर आनंद ओझा ने संतोष व्यक्त किया है और कहा कि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीद से बढ़कर होने वाली है। फिल्म का पोस्टर जब इतना प्यार लग रहा है, तो सोचिए फिल्म कितनी खूबसूरत होगी। इसका थोड़ा और अंदाजा दर्शकों व भोजपुरी को प्यार करने वाले लोगों को जल्द ट्रेलर से लग जायेगा। अब आप दर्शकों से उम्मीद है कि आप मेरी फिल्म पूरे परिवार के साथ सिनेमाघरों में जाकर देखें। मुझे और मेरी फिल्म को खूब प्यार दें। मुझे आपके प्यार और आशीर्वाद पर भरोसा है। 


यह फिल्म आपको खूब एंटरटेन करेगी। वहीं, काजल राघवानी ने फिल्म के अभिनेता आनंद ओझा और निर्देशक चंद्रपंत की तारीफ की। कहा कि दोनों अच्छे इंसान हैं। उनके साथ काम करके मजा आया। वे मेरे साथ सेट पर काफी सपोर्टिव रहे। फिल्म की पूरी टीम मजेदार थी, तभी जाकर हमने एक खूबसूरत फिल्म की शूटिंग पूरी की और अब यह कुछ दिनों में सिनेमाघरों में होगी।