कन्नौद चिकित्सा अधिकारी पटेल को हटाया


कन्नौद विकास खण्ड चिकित्सा धिकारी डॉं मेघा पटेल को शास .कत्तर्व्य पालन मे लापरवाही बरतने के कारण पटेल को चिकित्सा धिकारी पद से जिला चिकित्सा धिकारी देवास ने हटा दिया हॅ 
उनके स्थान पर डॉं विवेक अहिरवार को अधि कारी बनाया है डॉं पटेल के कार्य मे लापरवाही बरतने मुख्या लय पर मोजूद नही रहने की शिकायते होती २ही है और वर्तमान में कोरोना वाइरस के खतरे से पूरा प्रशासन सतर्क है और प्रयास किये जा २हे है किन्तु उसमे भी पटेल का मोजूद नही होना तथा स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी अनु विभा गिय राजस्व अधि कारी कैलाश चंद्र पर्तें को उपलब्ध नही कराने के कारण श्री पर्ते ने कलेकटर देवास को अवगत कराया था ' जिस पर कलेकटर के निर्देशपर जिला चिकित्सा धिकारी देवास ने उक्त कार्य वाही की है 
कन्नौद प्रति निधि