*एनसीएल मुख्यालय में 24*7 संचालित होगा नियंत्रण कक्ष*
कोरोना वायरस (COVID 19) के अप्रसार एवं इससे जुड़े महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील जानकारी तक शीघ्र पहुँच बनाने के आलोक में एनसीएल प्रबंधन ने मुख्यालय में एक नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) स्थापित किया है l नियंत्रण कक्ष तीन शिफ़्टों में (24 * 7) लगातार COVID 19 की स्थिति पर निगरानी रख रही है l
नियंत्रण कक्ष के माध्यम से ऐसे अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उनके पारिवारिक सदस्यों जिन्हें होम -क्वेरेंटाइन किया गया है के सम्बंध में लगातार जानकारी ली जा रही है एवं उनसे जुड़े रेकार्ड रखे जा रहे हैं l साथ ही कार्यालय परिसर,कैटीन,रेस्ट शेल्टर आदि में सोशल डिसटेंसिंग पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है l प्रत्येक शिफ़्ट में वृहद मशीनों के शेनिटाइजेशन एवं सभी सावधानियों का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है और सभी परियोजनाओं से सोशल गेदरिंग पर रोक (ईसोंलेशन) का पूरी तरह से अमल करने को कहा जा रहा है l
नियंत्रण कक्ष सभी परियोजनाओं में गठित त्वरित कार्यवाही दस्ते के निरंतर सम्पर्क में हैं एवं COVID 19 से जुड़े ज़रूरी सूचनाओं को एनसीएल उच्च प्रबंधन तथा ज़िला प्रशासन तक पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम बन रही है l