धारा 144 एवं लॉक डाउन का उल्लंघन करने एवं बिना किसी कारण के घूमते पाये जाने पर अलग अलग थानो मे कुल 13 व्यक्तियो के विरूद्ध कुल 12 प्रकरण दर्ज कर 06 मोटर साइकिल , 02 आटो जप्त एवं 19 वाहनो पर हुई चालानी कार्यवाही।
कोरोना महामारी को देखते हुये श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय पन्ना द्वारा पन्ना जिले मे धारा 144 लागू की गई है, साथ ही सम्पूर्ण भारत मे लॉकडाउन भी घोषित है। इस स्थिति मे पन्ना जिले मे निवासरत व्यक्तियो को इस वैश्विक महामारी से बचाने हेतु धारा 144 एवं लॉकडाउन का पालन कराने हेतु समझाइस दिये जाने के बाद भी कुछ व्यक्ति इसका उल्लंघन करते पाये गये है जो बिना किसी कारण के घर से बाहर घूमते पाये गये एवं कोई विशेष कारण नही होने पर भी धारा 144 एवं लॉकडाउन का पालन नही कर रहे जिनके विरूद्ध आज दिनांक 31.03.2020 को पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री बी के एस परिहार के मार्गदर्शन मे पन्ना जिले के समस्त थानो के थाना प्रभारियो द्वारा हमराही पुलिस बल के साथ उल्लंघन करने वाले व्यक्तियो पर सख्त कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 31.03.2020 को जिले के अलग अलग थानो मे कानूनी कार्यवाही की गई जिसमे से थाना कोतवाली पन्ना मे 02 व्यक्तियो के विरूद्ध 02 प्रकरण कायम किये जाकर 02 मोटर साइकिल जप्त की गई, थाना देवेन्द्रनगर मे 02 व्यक्तियो के विरूद्ध 01 प्रकरण कायम किया गया, थाना पवई मे 01 व्यक्ति के विरूद्ध प्रकरण कायम किया गया, थाना शाहनगर मे 01 व्यक्ति के विरूद्ध 01 प्रकरण कायम किया गया, थाना सिमरिया मे 03 व्यक्तियो के विरूद्ध कुल 03 प्रकरण कायम किये जाकर 02मोटर साइकिल जप्त की गई, थाना सलेहा मे 03 व्यक्तियो के विरूद्ध 03 प्रकरण कायम किये जाकर 01 आटो एवं 02 मोटर साइकिल जप्त की गई, थाना अमानगंज मे 01 व्यक्ति के विरूद्ध प्रकरण कायम किया जाकर 01 आटो जप्त किया गया साथ ही थाना अमानगंज मे 19 वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई ।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे रक्षित निरीक्षक पन्ना , थाना प्रभारी कोतवाली , थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर ,थाना प्रभारी पवई, थाना प्रभारी शाहनगर, थाना प्रभारी सिमरिया, थाना प्रभारी सलेहा, थाना प्रभारी अमानगंज एवं उनके हमराही पुलिस बल का विशेष योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा सभी थाना प्रभारियो को धारा 144 का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
लॉकडाउन मे घूमते मिलने पर कार्यबाही