हरदा दिनांक 03.03.2020 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. किषोर कुमार नागवंषी ने जिले के सभी आमजन से अपील की है कि वे कोरोना वायरस से बचने के लिये अपने हांथो को साबुन या गर्मपानी से धोये तथा खासते एवं छीकते वक्त नाक एवं मुह को रूमाल से ढके क्योकि यह वायरस खासने और छीकने से फैलता है। आपसे मिलने जुलने व्यक्तियो का दूर से हाथ जोडकर नमस्कार कर अभिवादन करे। हाथ मिलाना ,गले मिलना आदि प्रक्रियाओ से दूर रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. किषोर कुमार नागवंषी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से सावधानी रखना आवष्यक है। कोरोना वायरस संक्रमण घटाने तथा संक्रमण से बचने के लिए विष्व स्वास्थ्य संगठन ने सावधानी बरतने की सलाह दी है। ज्ञात हो कि हमारे पडोसी देष चीन में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। सावधानी ही बचाव है। इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि खासने और छींकने के बाद तथा शौचालय के इस्तेमाल के बाद एवं बीमार व्यक्तियो के देख रेख साफ हाथों से करे खाना बनाने तथा खाना खाने के पहले हाथों को धोना सुनिष्चित करे। यदि काई व्यक्ति 15 जनवरी के बाद चीन से लौटा है तो उसका मेडीकल चैकअप जरूर कराये। यदि काई व्यक्ति कोरोना से पीडित व्यक्ति के संपर्क में रहा है तो वह 14 दिनों के लिये अपना संपर्क सीमित रखें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सिविल सर्जन को अलग से आईसोलेषन वार्ड बनाने व वायोमेडीकल वेस्ट का संधारण नियमानुसार किया जाने के निर्देष दिये।
कोरोना वायरस क्या हैः- कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है इस वायरस को पहले कभी नही देखा गया है। इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के बुहान में शुरू हुआ था। विष्व स्वास्थ्य संघठन के अनुसार बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण है।
कोरोना के लक्षण:- इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार जुकाम, सांस लेने मे तकलीफ नाक बहना, गले में खरास जैसी समस्या उतपन्न होती है यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है इसलिये इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है।
कोरोना से बचाव के उपायः- स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के निर्देष जारी किये है इसके मुताबिक हांथो को साबुन से धोना चाहिय, खासते एवं छीकते वक्त नाक एवं मुह को रूमाल से ढके जिन व्यक्तियो को कोल्ड और फ्लू के लक्षण हो उनसे दूरी बनाये रखे।
‘‘मिलने जुलने व्यक्तियो का दूर से हाथ जोडकर नमस्कार कर अभिवादन करे‘‘