<no title>

आजकल मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के लिये जो प्रयास किये जा रहे हैं उसमें विधायकों की उड़ के लग रही है ।इनमें से अधिकांश तो ऐसे है जिनके बाप दादा कभी 5 स्टार होटल में नहीं रुके सके होंगे और ऐसी महंगी होटलों में खाना नहीं खा सके होंगे,किन्तु इस देश के सड़े गले नकली प्रजातंत्र में यही विधायक 5 स्टार और 7 स्टार होटलों में ठहराये जा रहे हैं और महंगा खाना खा कर दुनिया के ऐश कर रहे हैं।कोई दल कहता है हमारे विधायकों को अगवा कर लिया गया है ,कोई कहता है कि हमारे विधायकों का अपहरण कर लिया गया है ।क्या आपको लगता है कि दुनिया भर के शातिर इन विधायकों को अगवा किया जाता है या इनका अपहरण किया जाता है ? क्या यह इतने भोले और नादान होते हैं कि कोई भी इन्हें अगवा कर ले या इनका अपहरण कर सके ? ऐसा बिल्कुल नहीं होता है ।दरअसल ऐसे विधायक सारी हदें और नैतिकता को ताक पर रखकर ऐसे अवसरों का भरपूर फायदा उठाते हैं ।अच्छा खासा माल लेकर यह विधायक दूसरे दल में जाते हैं और जो नहीं जाते हैं वह किसी मंत्री पद या अन्य लाभ के पद के लिये अपने दल पर दवाब बनाते हैं ।सब मिलाकर यह लोग बेशर्मी से जमकर अवसर का फायदा उठाते हैं और ऊपर से तुर्रा यह कि हम तो देश सेवा के लिये राजनीति में आये हैं ।जनता ऐसे लोगों को पहचाने और जिन्होंने माल लिया है उनसे चुनाव के समय उनके द्वारा लिये गये माल का हिसाब भी ले ।धन्य है ऐसे विधायकों को और उनकी देश सेवा को ।