पटवारियों की सीएम हेल्पलाइन शिकायत पर आयुक्त भू अभिलेख ने मांगा बजट


मध्यप्रदेश में विगत वर्ष भर्ती किए गए नवीन 7398 पटवारियों को स्मार्टफोन क्रय करने के लिए बजट उपलब्ध करवायें जाने की सीएम हेल्पलाइन शिकायत के मद्देनजर आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर ने किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग से बजट का पुर्न निर्धारण करते हुए बजट उपलब्ध कराने की मांग की।


आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर द्वारा 16 मार्च को पत्र जारी कर संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग से पटवारी, राजस्व निरीक्षकों को स्मार्टफोन क्रय करने हेतु वित्तीय वर्ष 2018 - 19 मैं समर्पित राशि एक करोड़ 88 लाख 26 हजार 306 रुपयों का पुर्ननिर्धारण कर पुनः बजट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। 


आयुक्त भू अभिलेख ने अपने पत्र में लिखा कि प्रदेश में नवनियुक्त पटवारियों की संख्या 7398 पदों का सृजन किया गया है। नए पटवारियों को भी 7300 रूपये प्रति पटवारी के मान से 5 करोड़ 40 लाख 5 हजारों 4सौ रुपयों की अतिरिक्त राशि जोड़कर कुल 7 करोड़ 28 लाख 21 हजार 706 रूपये प्रदाय किए जाने हैं। उन्होंने उक्त राशि का बजट तत्काल उपलब्ध करवाने का अनुरोध पत्र में किया है। 


आयुक्त भू अभिलेख ने विशेष रुप से रेखांकित करते हुए कहा कि प्रदेश के जिलों द्वारा स्मार्टफोन क्रय करने हेतु बजट की बार-बार मांग की जा रही है। इसी क्रम में अधीक्षक उमरिया द्वारा अवगत कराया गया है कि पटवारियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन दिनांक 11 फरवरी 2019 को स्मार्टफोन भुगतान ना हो पाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसलिए शीघ्र ही उक्त अनुसार बजट राशि प्रदान करना सुनिश्चित करें जिससे पटवारियों को स्मार्टफोन प्रदाय किए जा सके।


उल्लेखनीय है कि देर से ही सही पर सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर द्वारा उक्त मामला संज्ञान में लिया गया और नवीन पटवारी साथियों को स्मार्टफोन क्रय करने हेतु बजट प्राप्त होने की आशा बनी है। हालांकि वर्तमान समय में कार्य को देखते हुए 7300 रूपयो से अच्छी कंपनी का स्मार्टफोन मिल पाना संभव नहीं है। उक्त संबंध में मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष उपेन्द्र सिंह बाघेल ने भी आयुक्त भूअभिलेख को पूर्व में पत्र लिखा था।