सी एम ने दिया पटवारियों को धन्यवाद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटवारी को मोबाइल पर कोरोना ड्यूटी में अच्छा कार्य करने पर धन्यवाद दिया


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने सरल स्वभाव के लिए विख्यात हैं। आज उन्होंने इंदौर के एक पटवारी को मोबाइल पर कोरोना वायरस की विश्वव्यापी माहमारी के चलते इंदौर में अपने साथियों के साथ राहत कार्य में अच्छा योगदान देने के लिए बधाई दी ओर हौसलाअफजाई की। 


इंदौर में पदस्थ पटवारी अविनाश मिश्रा के पास पहुंचे मोबाइल फोन पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस संक्रमण काल मैं अपना दायित्व इमानदारी से निभाने पर उन्हें ओर प्रदेश के समस्त पटवारीयों को बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पटवारी से कहा कि आपके द्वारा ओर प्रदेश के पटवारियों द्वारा इस महामारी के दौरान राहत कार्यों में अच्छा कार्य करने के साथ ही विभिन्न स्तरों पर अपना इमानदारी पूर्वक समर्पण दिए जाने पर बधाइयां देते हुए हौसला अफजाई की, जिस पर पटवारी द्वारा धन्यवाद देते हुए अपनी राजस्व विभाग की पूरी टीम तहसीलदार, नायब तहसीलदार ओर राजस्व निरीक्षकों के सहयोग से लगातार काम संपादित करना बताया।


पटवारी अविनाश मिश्रा की बातों से सहमत होते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राजस्व विभाग की समस्त टीम जिसमें तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी और राजस्व निरीक्षकों द्वारा जो कार्य इस संकटकाल में किया जा रहा है उसके लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बधाइयां दी। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कार्य करने की यही शैली शासकीय कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाती है। वर्तमान समय में स्वयं के संसाधनों के साथ ड्यूटी कर रहे समस्त शासकीय सेवकों का प्रदेश के मुखिया से इस तरह के वार्तालाप से मनोबल तो बढ़ता ही है और अच्छा काम करने की प्रेरणा भी मिलती है। मुख्यमंत्री जी द्वारा पटवारी अविनाश मिश्रा से की गई वार्तालाप का वीडियो सुनें