नगर पालिका परिषद हरदा के आज आयोजित विशेष सम्मेल में हरदा नगर पालिका के स्वामित्व की बहुमूल्य संपत्तियों को बहुमत का दबाव डालकर बेचने का नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन का दुष्प्रयास कांग्रेस पार्षदों सईद खान (मुन्ना पटेल), दीपाली गार्गव एवं हबीब समीर द्वारा परिषद की बैठक के दौरान प्रस्तुत की गई लिखित आपत्ति पर कार्यवाही करते हुए परिषद के सचिव मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्ञानेन्द्र यादव द्वारा विफल कर दिया गया प्रेस विज्ञप्ति के साथ जारी ऑडियों क्लिप भी प्रस्तुत करते हुए जिला कांग्रेस के प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने बताया कि उपरोक्त आपत्तियों को मान्य करते हुए मध्य प्रदेश शासन के प्रतिनिधि परिषद के सचिव मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा परिषद की बैठक के दौरान खुले रूप में यह स्पष्ट किया गया कि भवनों की छतो के नीलाम के संबंध में उनकी भार क्षमता को लेकर इंजीनियरिंग अभिमत एवं भूखण्डों के स्वामित्व के संबंधी विवाद को देखते हुए इन विषयों का क्रियान्वयन नियमानुसार नही किया जा सकता है भले ही अपने बहुमत के बल पर न.पा. अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन इन संकल्पों को पारित मान ले, जिला कांग्रेस के प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने कहॉ कि दिल्ली में नरेन्द्र एवं हरदा सुरेन्द्र द्वारा शासकीय संपत्तियों को ओने-पौने दाम पर बेचे जाने के खिलाफ कांग्रेस का हर कार्यकर्ता संर्घष करता रहेगा। जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी कहा कि विगत लम्बे समय से तानाशाही पूर्वक नियम विरूद्ध ढंग से नगर पालिका चलाने की सुरेन्द्र जैन की कार्यप्रणाली पर अल्पमत में होने के बावजूद भी कांग्रेस पार्षद की सक्रीयता के कारण अंकुश लगा है, परिषद की बैठक के दौरान कांग्रेस पार्षद मुन्ना पटेल के न.पा. अध्यक्ष द्वारा किये गये दुरव्यवहार को जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने अलोकतांत्रीक एवं निंदनीय बताया है, जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि सुरेन्द्र जैन जल कर मे वृद्धी कर हरदा की जनता पर आर्थिक भार डालना चाहते थे किन्तु कांग्रेस पार्षदों द्वारा प्रस्तुत आपत्ति से डरकर उनके द्वारा उक्त प्रस्तावों को आगे बढाया जाना हरदा की जनता एवं कांग्रेस पार्षदों की नैतिक जीत है।
शासकीय सम्पत्ति बेचने पर रोक आदित्य गार्गव