शक्तिनगर के एनटीपीसी पॉवर प्लांट में कंपनियों द्वारा हो रहा मजदूरों का शोषण*


*लॉकडाउन में बीएचल एंड यूनिफाइड कंपनी कोरोना वायरस जैसी बीमारी को बढ़ावा दे रही है।*


*शक्तिनगर/सोनभद्र -*  शक्तिनगर क्षेत्र  में स्थित एनटीपीसी पॉवर प्लांट में बीएचल एंड यूनिफाइड कम्पनी के ठेकेदारों द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है, बीएचएल एंड यूनिफाइड कंपनी में लगभग डेढ़ सौ मजदूर कार्य करते है, जिसमें कम्पनी में दिनांक 25.03.2020 को लॉकडाउन के वजह से पूरा  समान जमा करा दिया गया था, बीएचल एंड यूनिफाइड कंपनी ने दिनाँक 25.03.2020 से लेकर दिनाँक 31.03.2020 तक काम को बंद करने के लिए बोला  गया था जिसमें 26.03.2020 को 50 मजदूरों को  फोन करके बुलाया गया  था और कार्य करने के लिये मजदूरों को दवाब बनाया गया और मजदूरों को ये बोला गया कि आप लोंगो को कार्य करने के लिए  दोपहर तक परमिशन पत्र दे देंगे लेकिन ऐसा नही हुआ,फिर कंपनी द्वारा  27.03.2020 को मजदूरों को बोला जा रहा है कि आप लोग काम करेंगे तो पैसा मिलेगा और काम नही करेंगे तो पैसा नही मिलेगा,जिससे मजदूर घर जाने को लेकर  परेशान हो रहे है और कार्य को बंद करा दिया गया है  इस तरह से मजदूरों का शोषण किया जा रहा है,मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन में बीएचल एंड यूनिफाइड कंपनी ने कोरोना वायरस जैसी बीमारी को बढ़ावा दे रहे है ,मजदूरों को सुरक्षा जैसी कोई भी चीजे नहीं दी जा रही है ना ही मास्क,ना ही सेनेटाइजर दिया जा रहा है, और जबर्दस्ती मजदूरों को एक साथ काम  करने के लिए बोला जा रहा है। जिससे मजदूरों द्वारा 112 नंबर को सूचित किया गया और 112 नंबर  पहुँच कर सब मजदूरों को समझाया कि लॉकडाउन के दौरान भीड़ इकट्ठा ना करें आप लोगो की जल्द सुनवाई की जाएगी।
*बीएचल एंड यूनिफाइड कंपनी के कर्मचारियों के नाम और मोबाईल नंबर इस प्रकार है,* जो कि कर्मचारियों द्वारा  लॉकडॉउन  में मजदूरों को जोर जबर्दस्ती के साथ कार्य कराया जा रहा है।
*(1) जावेद खान साइड इंचार्ज*
*Mo_ 9511451730*
*(2) लक्ष्मण पांडेय मुंसी* 
*Mo_ 9451542522*
*(3) कमलेश कैशियर*
 *Mo_ 9473521949*
*(4) कैलाश पाल फोरमेन*
*Mo_ 7909948257*