आयुक्त भू-अभिलेख ज्ञानेश्वर बी पाटील ने यूट्यूब चैनल पर वीडियो जारी करके मध्य प्रदेश के पटवारियों द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण काल में की जा रही ड्यूटी पर हौसला अफजाई करते हुए पटवारियों के कार्य की तारीफ की और इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया है। आयुक्त श्री पाटिल ने विडीयों में पटवारियों को कोरोना योद्धा बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत दिवस पटवारियों के कार्य की सराहना पर कहा कि पटवारी साथी बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि पटवारी को भी कोरोना योद्धा में शामिल किया गया है।
श्री पाटिल ने कहा कि ऐसे नाजुक समय में भी पटवारियों द्वारा कोरोना डयूटी करने के साथ ही अपना विभागीय कार्य भी समय पर किया है। इसके लिए पटवारी बंधुओं को धन्यवाद। पटवारी बंधु प्रशासन के साथ योद्धा के रूप में काम कर रहे है। पटवारियों ने स्वयं आगे आकर अपने विभागीय कार्यों के अतिरिक्त कार्य किये हैं जो कि प्रशंसनीय है। विडीयों में प्रदेश के विभिन्न जिलों में पटवारियों द्वारा किये गए कार्यो के छायाचित्र भी प्रसारित किये गए है। उन्होंने कहा कि हम आप सभी के वजह से कोरोना से जीतेंगे। हारेगा कोरोना, जीतेंगे हम...। विडीयो देखें
गौरतलब है कि गत दिवस आयुक्त भू अभिलेख द्वारा मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रांत अध्यक्ष उपेंद्र सिंह बाघेल को पत्र लिखकर पटवारियों को कोरोना योद्धा के रूप में शामिल किए जाने की बात भी कही गई है ।