भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में सबसे ज्यादा संक्रमित 


⏩ इन्दौर की टाटपटटी बाखल बना जहांगीराबाद क्षेत्र 
----------------------रघु मालवीय 
भोपाल। मध्यप्रदेश के 52 में से 25 जिलों में कोरोना संक्रमण फैल चुका है। इन्दौर के बाद भोपाल के हालात भी चिंता जनक होते जा रहे है। भोपाल में  दिनों दिन संक्रमितो की संख्या में इजाफा हो रहा है। यहां कोरोना से अबतक पांच लोगों की जान जा चुकी है जिनमें तीन लोग जहांगीराबाद क्षेत्र के हैं। वहीं भोपाल शहर में 160 लोग संक्रमित पाए गये है। इन्दौर की टाटपटटी बाखल के बाद भोपाल के जहांगीराबाद इलाके से प्रशासन ने चार दिन में पांच हजार सैम्पल लेने का लक्ष्य रखा है। 
भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में गत दिनों हुई दो लोगों की मौत के बाद संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है क्योकि जानकारी के अभाव में परिजन एम्बुलेन्स से शव को घर लेकर चले गये,इनमें जगन्नाथ मैथिल के शव से उनके भाई और कई परिजन लिपटकर रोए,जिनमें बच्चे और बडे भी शामिल है। इसके बाद शव को घर के पुरूष सदस्यों तथा पडोसियों ने मिलकर स्नान कराया,शवयात्रा में करीब 30 लोग शामिल हुए। इसी तरह मुस्लिम वयक्ति इमरान के शव को भी नहलाया गया और परिजन तथा रिश्तेदारों नए कपड़े पहनाकर मृत शरीर को इत्र लगाया। इमरान की शवयात्रा में भी लगभग 30 लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है। जब इन दोनों मृतकों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई तो मिलने वाले लोगों में हडकंप मच गया। अब उन सभी लोगों को जांच के दायरे में ले लिया है जो यहां शामिल हुए थे। इसमें प्रशासन की वयवस्था पर भी सबाल खडे हो गये है।
▪️दैनिक अखण्ड दूत भोपाल