एक दिन में चार नए कोरोना मरीज मिले


- तीन जिला चिकित्सालय से और एक स्टॉफ नर्स का भाई निकला।
धार, अग्निपथ। शुक्रवार की दोपहर को धार में चार नए मरीजों के साथ कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर दस हो गई है। एक दिन में चार नए मिले पोजेटिव मरीजों में से एक मरीज निजी चिकित्सालय में पोजेटिव मिली नर्स का भाई और तीन मरीज जिला चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारी है। जिनमे से दो स्टाफ नर्स क्रमशः धार के अर्जुन कॉलोनी और एलआईजी कॉलोनी की निवासी हैं। वहीं सफाईकर्मी शास्त्री कॉलोनी का निवासी है। चारों मिले पोजेटिव मरीज पहले से ही जिला चिकित्सालय में आइसोलेटेड है।जिला चिकित्सालय में अब तक कुल चार मरीजों में कोरोना पोजेटिव मिला है। जिसने वहाँ के सिस्टम पर भी सवालिया निशान लगा दिया है। जो कि वहां के कर्मचारियों में इस महामारी से निपटने के लिए पीपीई किट या कर्मचारियों में बेहतर ट्रेनिंग की कमी को साफ दिखा रहा है। हांलाकि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरसी पनिका ने एक टीवी चैनल में दोनों ही कारणों से साफ इंकार किया है।
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम नए मिले पोजेटिव मरीजों के क्षेत्र अर्जुन कॉलोनी, एलआईजी कॉलोनी और शास्त्री कॉलोनी के घरों और क्षेत्र को पूर्णतः सील कर बेरिकेडिंग करने की कार्यवाही कर उनके सम्पर्क के मरीजों की हिस्ट्री को जुटाने में भी लग गयी है।
 हरि नारायण बाहेती भी संकमित हुये
देर रात स्वास्थ्य विभाग घर से ले गया 
पुलिस ने प्रकाश नगर सील किया