*एनसीएल झिंगुरदा ने कोरोना योद्धाओं का  किया सम्मान*


*जरूरतमंदों में वितरित की रसद सामग्री*


एनसीएल झिंगुरदा क्षेत्र ने महाप्रबंधक श्री एस.पी. सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को कोविड -19  के खिलाफ अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन रात जन कल्याण के कार्यों में तैनात पुलिस कर्मियों, राज्य सरकार की मेडिकल टीम के सदस्यों को एवम् इस मुश्किल समय में अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को सही दिशा दिखने वाले पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया । 


साथ ही साथ सामाजिक निगमित दायित्व के अन्तर्गत लॉक डाउन के चलते जिन परिवारों की आजीविका प्रभावित हुई है, ऐसे 250 जरूरतमंद परिवारों को रसद सामग्री उपलब्ध कराई गई ।
गौरतलब है कि कोविड 19 के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में झिंगुरदा क्षेत्र लगातार निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में रसद सामग्री, मास्क व सैनिटाइजर इत्यादि का वितरण कर रहा है ।