एनसीएल ने की सेनेटाइज़र कक्ष की स्थापना*


*निगाही ने कर्मियों के पूरे शरीर को सेनेटाइज करने बनाया सेनेटाइज़र कक्ष*


कोविड -19 निर्मित वैश्विक महामारी के इस अप्रत्याशित एवं चुनौतीपूर्ण समय में एनसीएल परिवार राष्ट्र की ऊर्जा आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए दिन रात एक किए हुए है l ऐसे समय में एनसीएल प्रबंधन के लिए कर्मियों की सुरक्षा एवं इनसे जुड़े एहतियात को प्राथमिकता दिया जाना लाज़मी है l 


इसी तारतम्य में एनसीएल के निगाही क्षेत्र ने अपनी अभिनव पहल के तहत पूर्णत स्वदेशी एवं स्थानीय  कल-पुर्ज़ों  का उपयोग कर सेनेटाइज़र कक्ष का निर्माण किया है l कक्ष की ख़ासियत यह है कि जो भी कर्मी इस सेनेटाइज़र चैम्बर से गुज़रता है उसका पुरा शरीर सेनेटाइज़ हो जाता है l 


इस तरह का पहला सेनेटाइज़र चैम्बर निगाही परियोजना में नए वर्कशाप के अटेंडेंस प्वाइंट पर स्थापित किया गया है जिससे एनसीएल कर्मियों के साथ-साथ संविदा कर्मी भी लाभान्वित हो रहे हैं l


सेनेटाइज़र चैम्बर में  दोनो तरफ़ शावर लगे हैं जिनको पाइप के माध्यम से सेनेटाइज़र टंकी  से जोड़ा गया है, जो सेनेटाइज़र शावर के माध्यम से चैम्बर से गुज़रने वाले व्यक्ति के शरीर पर फ़व्वरा की तरह गिर कर उसे पूरे तौर पर सेनेटाइज कर देता है l 


सेनेटाइज़र कक्ष के प्रयोग से कार्यस्थल पर एनसीएल कर्मी भयमुक्त हो कर काम कर रहे है l इस बेहद कारगर सेनेटाइज़र कक्ष की अवधारणा को निगाही के सभी टाइम आफिस सहित एनसीएल की अन्य परियोजनाओं में भी शीघ्र ही अमल में लाया जाएगा l एनसीएल के उच्च प्रबंधन ने इस स्वदेशी नवाचार के लिए जुड़े सभी लोगों की सराहना की है l