झाबुआ 7 अप्रैल ;अभी तक; कोरोना वायरस के 9 संदिग्ध मरीजों के सेंपल आज मंगलवार को जांच के लिए इंदोर भेजे गए है। इनमें 3 डाक्टर ओर 2 पुलिस जवान भी शामिल है। सर्दी खांसी ओर बुखार की शिकायत के बाद इनकी जांच कि गई। सभी को होम आईसोलशन मे रखा गया है।
यह जानकारी सीएमएचओ बीएस बारिया ने दी। उन्होंने बताया कि आज 9 संदिग्ध मरीजों की कोरोना टेस्ट के लिए सेंपल इंदोर भेजे गए है। इनमें जिला चिकित्सालय के 3 डाक्टर ओर 2 पुलिस जवान भी शामिल है। इनकी डयुटी जिला मुख्यालय से 18 किमी दूर पिटोल बार्डर पर 22 मार्च को लगाई गई थी। जो मध्यप्रदेश ओर गुजरात की सीमा पर स्थित है। लाॅक डाउन के बाद गुजरात से बडी संख्या मे ग्रामीण मजदुर अपने घरों पर वापस आए थे। उनकी जांच ओर सुरक्षा के लिए इन डाक्टर ओर पुलिस जवान की डयुटी वहां लगाई गई थी।
श्री बारिया ने बताया कि सभी को होम आईसोलेशन मे रखा गया है। जांच रिपोर्ट दो दिन मे आने की संभावना है।