किराना सामग्री मूल्यों  की सूची चस्पा करने के आदेश

 


होम डिलीवरी के दौरान व्यापारी देंगे प्रमाणित बिल


सरदारपुर। लोक डाउन के दौरान रहवासियों को सुगमता से उचित दरों पर किराना सामग्री मिल सके एवं आम उपभोक्ता को कालाबाजारी का शिकार होने से बचाने के लिए एसडीएम विजय राय ने सरदारपुर राजस्व क्षेत्र के किराना व्यापारियों एवं किराना सामग्रियों की सूची जारी की है। वही एसडीएम ने आदेश जारी कर बताया कि दिनचर्या हेतु उपयोग घरेलू किराना सामग्री खरीदी हेतु उपभोक्ताओं को दुकानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे सूची में किराना दुकान संचालकों के मोबाइल नंबर भी दर्ज किए गए हैं। उपभोक्ता जरूरत के सामान की सूची व्यापारियों को व्हाट्सएप कर किराना सामग्री का ऑर्डर दे सकता है। सूची के मुताबिक व्यापारी द्वारा उपभोक्ताओं को होम डिलीवरी की जाएगी एवं सामग्री के मात्रा एवं कीमत स्पष्ट अंकित कर बिल की प्रमाणित कॉपी उपभोक्ता को उपलब्ध कराएंगे। चर्चा के दौरान एसडीम ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में सीएमओ एवं ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नगर एवं गांव के मुख्य चौराहे पर व्यापारियों की सूची एवं सामग्री के भाव की सूची चश्मा करने के आदेश दिए हैं। शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक की कीमत लगाने की दशा में उपभोक्ता नगरी क्षेत्र में सीएमओ एवं ग्रामीण क्षेत्र में जनपद सीईओ को शिकायत दर्ज करवा सकता है शिकायत की जांच में शिकायत प्रमाणित होने पर व्यापारी के विरुद्ध कालाबाजारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।